दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जबलपुर पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच और थाना बेलबाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में स्मैक तस्करी में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 5 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
बेलबाग थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद फुलबाह शर्ट और डार्क पैंट में स्मैक लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति रोहित मिश्रा (उम्र 43 वर्ष), निवासी छोटी ओमती, डाइट कॉलेज कैंपस को नाले के पास से पकड़ा। तलाशी में उसकी जेब से प्लास्टिक पाउच में 5 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और यह जांच की जा रही है कि वह स्मैक कहां से और किसके माध्यम से प्राप्त कर रहा था।
Tags
jabalpur