दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दमोह हाईवे एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। बुधवार को बेलखाड़ू थाना क्षेत्र में इस मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ही मामलों में भारी वाहनों की लापरवाही सामने आई है।
बेलखाड़ू पुलिस चौकी प्रभारी राजेश धुर्वे के अनुसार, कटंगी निवासी धर्मेंद्र बर्मन किसी काम से बेलखाड़ू आया था और वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान 13 मील ढाबे के पास तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद से टक्कर मारने वाला वाहन फरार है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान में जुटी है।
दूसरी घटना: पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
दूसरी दुर्घटना बोरिया पावर हाउस के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
घायल युवक की पहचान दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के हरदुआ कला निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।