दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति पर मामूली विवाद के बाद चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। राजेश लोधी (42) निवासी ग्राम तेवर थाना भेड़ाघाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह रिलायंस पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान चलाते हैं।
घटना शाम लगभग 7 बजे की है, जब वह अपनी 10 वर्षीय बेटी काव्या लोधी को जसूजा सिटी धनवंतरी नगर से कोचिंग से लेकर घर लौट रहे थे। अंधमुख बायपास के पास बने रेलवे ब्रिज के नीचे से गुजरते समय एक अज्ञात युवक (उम्र लगभग 22 वर्ष) मोटरसाइकिल से निकला, जिससे सड़क पर भरे पानी के छींटे राजेश के ऊपर आ गए।
राजेश ने युवक से सावधानी से वाहन चलाने की बात कही, लेकिन युवक आगे विरासत होटल के सामने सड़क पर उसे रोककर बहस करने लगा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब राजेश ने पैसे देने से इंकार किया तो युवक ने गाली-गलौज की और मना करने पर चाकू से बाएं जांघ पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गया।
थाना गढ़ा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।