दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी और मझौली में दहेज प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामलों में महिलाओं ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रांझी निवासी श्रीमती कामना ठाकुर ने शिकायत में बताया कि शादी के एक माह बाद से ही पति आशीष उइके, सास हेमलता, ननद आरती और नंदोई धर्मेंद्र तेकाम 20 लाख रुपये दहेज की मांग कर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे। मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने धारा 85 बीएनएस और 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इसी तरह मझौली निवासी शिवानी रैकवार ने पति अर्जुन रैकवार और सास उषा रैकवार पर दहेज में गाड़ी और रुपये न लाने पर मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाया। मारपीट में उसे हाथ और चेहरे में अंदरूनी चोटें आईं। अगले दिन पिता उसे ससुराल से मायके ले आए। मझौली पुलिस ने धारा 85, 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।