दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना तिलवारा पुलिस ने जुए के अड्डे पर दबिश देकर तीन जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से ₹8,400 नगद और ताश की 52 पत्तों की गड्डी भी जब्त की है। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू शास्त्रीनगर क्षेत्र में बिजली के खंभे के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तों पर रूपयों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दबिश दी।
पुलिस को देखकर कुछ जुआड़ी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम महेश बर्मन, अविनाश उर्फ निक्की पटैल, दोनों निवासी छोटा जैन मंदिर गढ़ा, और अमित श्रीवास्तव, निवासी सिद्धनगर छोटा जैन मंदिर गढ़ा, बताए। तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
Tags
jabalpur