Jabalpur News: पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, दी जान से मारने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला में एक मजदूर ने मारपीट व धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित सीताराम मेहरा (उम्र 54 वर्ष), जो वर्तमान में ग्राम कोसमघाट में रहकर मजदूरी करता है, ने बताया कि घटना 25 जुलाई की शाम करीब 5:30 बजे की है। वह अपनी झोपड़ी की ओर जा रहा था, तभी सरदार जी की डेरी के पीछे रोड पर गोलू यादव का ड्राइवर पुरानी रंजिश को लेकर उससे गालीगलौज करने लगा।

ड्राइवर ने सीताराम की शर्ट की ऊपर की जेब में रखे 2 हजार रुपए जबरन छीन लिए और डराने-धमकाने की कोशिश की। इसी दौरान गांव के एक निवासी सुग्रीम वंशकार मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसके बावजूद आरोपी ने पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि यदि उसने रिपोर्ट की, तो उसे जान से मार देगा।

सीताराम की शिकायत पर थाना बरेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 309(4), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post