दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाई जा रही सघन कार्रवाई के तहत थाना पाटन पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी गई मोटर साइकिल बरामद की है।
मामला थाना पाटन अंतर्गत 24 जुलाई 2025 को दर्ज हुआ था, जिसमें फरियादी लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि वह 23 जुलाई को अपनी मोटर साइकिल बजाज सीटी 100 (क्रमांक एमपी 20 एनसी 5127) से पाटन कोर्ट आया था, लेकिन शाम को घर लौटने पर उसे बाइक वहां नहीं मिली। इस पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 378/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान 26 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि न्यायालय परिसर पाटन में एक संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध हालात में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताए गए हुलिये के युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम दशरथ सिंह लोधी पिता इंद्र सिंह लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी थाना चरगवां बताया। पूछताछ में वह कोर्ट परिसर में घूमने का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद कड़ी पूछताछ में उसने बाइक चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखी गई चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी दशरथ सिंह लोधी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ पूर्व में चोरी, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना पाटन पुलिस की विशेष भूमिका रही।