मध्य प्रदेश में मानसून अब अपने पूरे वेग पर है। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार, 12 जुलाई को राज्य के 19 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
।
कहां-कहां रहेगा असर
जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, पन्ना, दमोह, विदिशा, रायसेन, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली और डिंडोरी शामिल हैं। इन क्षेत्रों में तेज हवाएं, बिजली गिरने और भारी वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
बाढ़ का खतरा बढ़ा
लगातार हो रही बारिश के चलते मंडला, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में पहले ही बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और कई निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बन गई है। कुछ स्थानों पर पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन भी बाधित हो गया है।
भारी वर्षा का कारण
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, गंगीय पश्चिम बंगाल से चला निम्न दबाव का क्षेत्र अब झारखंड और छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश पर असर दिखा रहा है। इसके प्रभाव से 11 से 14 जुलाई के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में 7 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।