मंदिरों की सुरक्षा भगवान भरोसे: लार्डगंज शिव मंदिर में फिर चोरी



जबलपुर। श्रावण मास की आस्था और भक्ति के माहौल को चोरों ने चुनौती दे दी है। सावन सोमवार के ठीक पहले शहर के दो प्रसिद्ध शिव मंदिरों को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया है। लार्डगंज थाना क्षेत्र के पीछे स्थित प्राचीन शिव कल्याण मंदिर में चोरों ने बीती रात ताले तोड़कर तीन दानपेटियों की नकदी और भगवान की मूर्तियों के पास रखी कीमती सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। यह इसी मंदिर में बीते कुछ महीनों में चौथी बार हुई चोरी की वारदात है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी और असुरक्षा का माहौल है।

स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर अब सुरक्षित नहीं रहे, मानो अब भगवान के घर की सुरक्षा भी राम भरोसे है। लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों और घटनाओं के बावजूद पुलिस न तो रात्रि गश्त बढ़ा रही है और न ही किसी ठोस कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।

प्रशासनिक लापरवाही और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर लोगों का आक्रोश फूट रहा है। क्षेत्रीय निवासी बताते हैं कि रात के समय मोहल्ले और धार्मिक स्थलों के आसपास न तो कोई गश्त होती है और न ही निगरानी। यही वजह है कि चोर अब मंदिरों में भी बिना भय के वारदातें अंजाम दे रहे हैं।


पुलिस क्या कर रही है?
स्थानीय थाना लार्डगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है, लेकिन अब तक न तो किसी आरोपी की पहचान हुई है और न ही चोरी गई रकम और सामग्री का कोई सुराग लगा है। मंदिर समिति और स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए थाना स्तर पर ज्ञापन सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post