रज्जाक पहलवान गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बेटे, भाई, भतीजे और साथी को गिरफ्तार कर जबलपुर लाया गया, घर पर चला सर्च ऑपरेशन



जबलपुर।शहर के कुख्यात बदमाश और हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पहलवान के गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। गुरुवार देर रात जबलपुर और सिवनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रज्जाक का बेटा सरफराज, भाई मोहम्मद मेहमूद, भतीजा अजहर और सहयोगी सज्जाद को पेंच टाइगर रिजर्व स्थित ओलिव रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया। चारों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और सरफराज सहित सभी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रिसॉर्ट में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। गुप्त सूचना के आधार पर जबलपुर पुलिस ने सिवनी पुलिस के सहयोग से दबिश दी और चारों को मौके से हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो कार और एक लोडेड पिस्टल भी बरामद की।

जबलपुर लाकर रिमांड पर लिया गया, रज्जाक के घर चला सर्च अभियान
शुक्रवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ओमती रपटा स्थित हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के घर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। घर पर ताला लगा होने के कारण करीब एक घंटे तक पुलिस ने चाबी का इंतजार किया, लेकिन जब ताला नहीं खुला, तो पुलिस ने उसे तोड़कर तलाशी शुरू की।

हालांकि सर्चिंग के दौरान अब तक कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। अभियान में ओमती सीएसपी के नेतृत्व में बेलबाग, लार्डगंज, घमापुर, ओमती और सिविल लाइन थानों की फोर्स शामिल रही।

फरार थे आरोपी, लंबे समय से चल रही थी तलाश
बताया जाता है कि रज्जाक पहलवान पिछले कई महीनों से जबलपुर केंद्रीय जेल में बंद है, जबकि उसका बेटा, भाई और गिरोह के अन्य सदस्य फरार थे। पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। गिरफ्त में आए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद गंभीर है, और पुलिस अब उनसे पूछताछ कर गैंग की बाकी कड़ियों को खंगालने की तैयारी में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post