Jabalpur News: प्रतिबंधित सिगरेट बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र के डुमना में चल रहे अंटी मैगी प्वाइंट पर प्रतिबंधित सिगरेट बेचते पाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी खमरिया श्रीमती सरोजनी टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि डुमना चौकी क्षेत्र में अंटी मैगी प्वाइंट के पास राज कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी महगवां, डुमना रोड पर संचालित दुकान में छापामार कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान दुकान के अंदर से गुदांग गरम ब्रांड की 5 पैकेट में कुल 60 प्रतिबंधित सिगरेट बरामद हुईं।

सिगरेट के पैकेटों पर किसी प्रकार की वैधानिक चेतावनी (हेल्थ वार्निंग) नहीं पाई गई। जब आरोपी से सिगरेट क्रय-विक्रय से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित सिगरेट जब्त करते हुए उसके खिलाफ धारा 6(बी) और 24 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post