Jabalpur News: घोड़ों की भिड़ंत से मचा हड़कंप, शो-रूम में की तोड़फोड़, ऑटो में घुसने से ड्राइवर समेत 3 घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नागरथ चौक पर बुधवार सुबह दो घोड़े आपस में भिड़ गए। लड़ाई इतनी उग्र थी कि सड़क पर चल रहे लोगों और वाहनों को रुकना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों घोड़े एक-दूसरे पर हमला करते हुए पहले सड़क किनारे एक शो-रूम में घुस गए, जहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की।

भीड़भाड़ के बीच एक घोड़ा अचानक एक चलती ई-रिक्शा में घुस गया, जिससे रिक्शा चालक और दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक घोड़े को भी चोटें आई हैं।

घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय निवासी मेहमूद और अन्य लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि बीते तीन दिनों से ये घोड़े चौराहे पर घूमते और आपस में भिड़ते देखे जा रहे थे, जिसकी सूचना निगम को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिनके स्वामित्व में ये घोड़े हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उनका कहना है कि यदि जल्द ही नगर निगम ने ऐसे आवारा जानवरों को नियंत्रित नहीं किया, तो भविष्य में इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post