दैनिक सांध्य बन्धु अलवर (राजस्थान)। श्रावण मास में आस्था का जुलूस बुधवार को मातम में तब्दील हो गया जब अलवर ज़िले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के बिचगांव में कांवड़ियों से भरा एक ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। इनमें से तीन की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। जैसे ही उनका ट्रक बिचगांव पहुंचा, 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से संपर्क में आ गया। ट्रक में करंट दौड़ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी। गांव वालों ने किसी तरह घायलों को ट्रक से बाहर निकाला।
मृतकों की पहचान बिचगांव निवासी गोपाल (22 वर्ष) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40 वर्ष) पुत्र कजोड़ीराम के रूप में हुई है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों में राधेश्याम, सीमा, राहुल सैनी, मदन प्रजापत और रजनी शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की गई। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद जाम खुलवाया। हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।