News apdate: नैना देवी से लौटते वक्त श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, लुधियाना में दर्दनाक हादसा: 6 की मौत, 2 लापता




 दैनिक सांध्य बन्धु ( एजेन्सी ) लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 2 लोग अब भी लापता हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी महिंद्रा पिकअप (छोटा हाथी) वाहन नैना  देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था और खन्ना के पास जगेड़ा पुल से नहर में जा गिरा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मलेरकोटला के श्रद्धालु रविवार रात हिमाचल प्रदेश स्थित माता श्री नैणा देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। वापसी के दौरान उनकी महिंद्रा बोलेरो पिकअप जैसे ही राड़ा साहिब से जगेड़ा पुल के रास्ते गुजरी, वाहन असंतुलित होकर पुल से नीचे सरहिंद नहर में गिर गया।हादसे के वक्त गाड़ी में करीब 26 श्रद्धालु सवार थे। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 6 शव नहर से बरामद किए जा चुके हैं।
रेस्क्यू टीम के अनुसार, अभी भी दो श्रद्धालु लापता हैं। उनके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। पंजाब पुलिस, एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
जो लोग जीवित बाहर निकाले गए हैं, उनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें लुधियाना और खन्ना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
लुधियाना जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत कार्य तेज़ी से शुरू किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवज़े की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर लिखा-"लुधियाना के पास श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी के नहर में गिरने की खबर बेहद दुखद है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदना है। जिला प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।"
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि गाड़ी संभवतः तेज़ रफ़्तार में थी और मोड़ पर संतुलन खो बैठी, जिससे यह नहर में जा गिरी। पुल पर कोई सुरक्षा रेलिंग न होने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी तकनीकी खराबी या चालक की लापरवाही को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
इस हादसे ने मलेरकोटला और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। जिन लोगों के परिजन लापता हैं, वे मौके पर पहुंचकर रो-रो कर मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post