
दैनिक सांध्य बन्धु ( एजेन्सी ) लखनऊ/बाराबंकी। सावन सोमवार के मौके पर बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में आज तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर पड़ा। इससे टीन शेड में करंट उतर आया और वहां मौजूद श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए। करीब 38 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुबह करीब 3 बजे की है, जब मंदिर में जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य अज्ञात श्रद्धालु की मौत त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज के दौरान हो गई।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 घायलों को भर्ती कराया गया, जिनमें से 5 को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। वहीं हैदरगढ़ सीएचसी में 26 लोगों का इलाज जारी है, जिनमें से 1 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की शुरुआत एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने से हुई, जिससे तार टूट गया और शेड में करंट उतर आया। करंट की खबर फैलते ही भगदड़ मच गई।