Jabalpur News: कांबिंग गश्त में 218 फरार आरोपी गिरफ्तार, देर रात घूमने वालों को चेतावनी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शनिवार रात से रविवार सुबह तक जिलेभर में कांबिंग गश्त किया। एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर शुरू हुई इस कार्रवाई में सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी शामिल रहे।

गश्त रात 9 बजे शुरू हुई और तड़के तक चली। इस दौरान पुलिस ने फरार 218 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 85 गैर-म्यादी वारंट, 110 गिरफ्तारी वारंट और 23 जमानती वारंट शामिल हैं। अधिकतर आरोपी लंबे समय से फरार थे, जिन्हें पकड़कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि बदमाशों, गुंडों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ यह अभियान उनके आपराधिक रिकॉर्ड और लंबित मामलों के आधार पर चलाया गया। कार्रवाई का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना और कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।

कांबिंग गश्त के दौरान सक्रिय गुंडों की जांच, देर रात घूमने वालों से पूछताछ, और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस ने देर रात बिना वजह बाहर घूमने वालों को घर में रहने की हिदायत भी दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post