दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन स्थित बगदरी वॉटरफॉल में रविवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे 19 वर्षीय साहिल केवट की पानी के तेज बहाव में डूबकर गुमशुदगी हो गई। साहिल, हनुमानताल निवासी और प्राइवेट नौकरी करता था। छुट्टी के दिन वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से फॉल पहुंचा और नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया।
मौके पर मौजूद दोस्तों ने शोर मचाकर मदद मांगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पाटन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। सोमवार सुबह फिर से खोजबीन जारी होगी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बगदरी फॉल में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। 2014 में यहां 12 लोगों की डूबकर मौत हुई थी। बावजूद इसके, चेतावनी और सुरक्षा सलाह के बाद भी लोग पानी के पास जाते हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फॉल में अचानक तेज बहाव आ जाता है और ऊंचाई पर न होने पर बहना तय होता है।
Tags
jabalpur