दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के नटवारा में नेशनल हाईवे-45 में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस दौरान सामने से आ रही एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गई। हादसे में बोलेरो और बाइक सवार दोनों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोपाल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से टकराकर दोनों वाहन सड़क से नीचे जा गिरे। बोलेरो ग्राम नटवारा के एक व्यक्ति की बताई जा रही है, वहीं बाइक चालक ग्राम भीटा निवासी है।
गनीमत रही कि बाइक चालक सुरक्षित बच गया। हादसे के बाद बोलेरो को ट्रैक्टर की मदद से सड़क पर निकाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।