दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल | भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पानी में उगने वाली विदेशी ड्रग्स हाइड्रोपोनिक वीड की खेप जब्त की है।
अधिकारियों ने दो यात्रियों से 24.186 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 24 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
यह कार्रवाई 20 अगस्त को "ऑपरेशन वीड आउट" के तहत बेंगलुरु और भोपाल स्टेशन पर एक साथ की गई। बेंगलुरु से भी 29.88 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड पकड़ी गई। कुल मिलाकर अब तक 72.024 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 72 करोड़ रुपए है। साथ ही मास्टरमाइंड के पास से 1.02 करोड़ रुपए की अवैध नकदी भी बरामद की गई।
कैसे करते थे सप्लाई
जांच में सामने आया कि यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए बेरोजगार युवाओं, कॉलेज ड्रॉपआउट्स और पार्ट-टाइम नौकरी करने वालों को अपने जाल में फंसाता था। आरोपी इनसे भारत के विभिन्न शहरों तक हाइड्रोपोनिक वीड पहुंचवाते थे। ड्रग्स की ये वैरायटी खासतौर पर रेव पार्टियों में उपयोग होती है, क्योंकि इसमें पारंपरिक गांजे से ज्यादा नशा होता है।
देश-विदेश में फैला नेटवर्क
यह हाइड्रोपोनिक गांजा कनाडा, थाईलैंड और अमेरिका में हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया जाता है। भारत में यह पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन डिमांड अधिक होने और जोखिम ज्यादा होने के चलते यह करोड़ों रुपए में बिकता है। इसे तस्कर अक्सर फ्लाइट पार्सल और ट्रेनों के जरिए मंगवाते हैं।
गिरफ्तारियां और जांच
DRI ने इस मामले में मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपियों को राजधानी एक्सप्रेस से भोपाल में पकड़ा गया, जबकि एक अन्य को बेंगलुरु होटल से हिरासत में लिया गया। फिलहाल मामले की जांच NDPS अधिनियम, 1985 के तहत जारी है।