Jabalpur News: महिलाओं से 42 लाख का प्लॉट घोटाला, आरोपी ने किश्तों में लौटाए पैसे, 13.54 लाख लेकर हुआ फरार

 


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की स्कीम नंबर 6 में प्लॉट दिलवाने का झांसा देकर सर्वोदय नगर निवासी एक व्यक्ति ने दो महिलाओं से लाखों की ठगी कर डाली। आरोपी ने खुद को JDA अधिकारियों से जुड़ा बताकर भरोसा दिलाया और बेशकीमती प्लॉट कौड़ियों के दाम दिलाने का लालच दिया।

लार्डगंज पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता कंचन दीक्षित और सविता पांडेय से आरोपी गुरूमूर्ति ने करीब 42 लाख 54 हजार रुपये वसूले। प्लॉट आबंटन के नाम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, नकली पावती रसीदें और फर्जी दस्तावेज दिखाकर महिलाओं को विश्वास में लिया गया।

जब पीड़ित महिलाएं JDA कार्यालय पहुंचीं और रसीद दिखाई तो अधिकारियों ने साफ कर दिया कि दस्तावेज फर्जी हैं और ऐसा कोई प्लॉट आबंटन ही नहीं हुआ। ठगी का खुलासा होने के बाद आरोपी ने दबाव में आकर कुछ किश्तों में रकम लौटाई। सविता पांडेय को 18 लाख और कंचन दीक्षित को 11 लाख रुपये वापस मिले। इसके बावजूद 13 लाख 54 हजार रुपये की रकम आरोपी अपने पास दबाए बैठा रहा।

महिलाओं के लगातार दबाव बनाने पर भी जब आरोपी ने शेष राशि नहीं लौटाई तो वह फरार हो गया। अंततः पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की। लार्डगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने परिचितों और बिचौलियों के जरिए महिलाओं को झांसा दिया और पूरे प्रकरण में फर्जी खातों व रसीदों का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, और यह भी जांच का विषय है कि कहीं इसमें JDA के अंदरूनी कर्मचारियों की मिलीभगत तो नहीं रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post