दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर के देवरी रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, कोयले से लदी मालगाड़ी के एक रैक में अचानक आग भड़क उठी। घटना रात करीब 11:45 बजे की है। गनीमत रही कि उस समय मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी हुई थी, वरना हादसा कहीं अधिक गंभीर हो सकता था।
सूचना मिलते ही नगर पालिका पनागर की दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने लाइन बंद कराकर तुरंत आग पर काबू पाया। नगर पालिका के फायरमैन संतोष बेलवंशी के मुताबिक आग मालगाड़ी की 14 नंबर रैक में लगी थी। उनकी तत्परता से आग ज्यादा फैल नहीं पाई और समय रहते स्थिति संभाल ली गई।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कटनी की ओर से जबलपुर की तरफ जा रही थी। आगजनी की इस घटना से देवरी स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया और ट्रेन संचालन भी कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।