दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की गंगा सागर शराब दुकान का वीडियो गुरुवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दुकान संचालक शराब शौकीनों से खुलेआम ओवर रेटिंग करता नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, दुकान पर 170 रुपये का पव्वा ग्राहकों को 190 रुपये में बेचा जा रहा था। जब खरीदार ने MRP का हवाला दिया तो संचालक का जवाब और भी चौंकाने वाला था। उसने साफ कहा – “आबकारी को पैसा जाता है, सब रिश्तेदार हैं… शिकायत करनी है तो कर दो।”
यह बयान न केवल सरकारी तंत्र पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि इस बात की पुष्टि भी करता है कि ओवर रेटिंग का यह खेल किसी छोटे कर्मचारी तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम में पैठ बना चुका है।
गौरतलब है कि शराब दुकानों की निगरानी और नियंत्रण आबकारी विभाग के जिम्मे है, लेकिन जब खुद दुकानदार यह कह रहे हों कि “सब रिश्तेदार हैं”, तो फिर निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद जनता किससे करे?
अब सवाल यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी क्या विभाग कार्रवाई करेगा या फिर शिकायत करने वालों को ही परेशान किया जाएगा?
यह बयान न केवल सरकारी तंत्र पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि इस बात की पुष्टि भी करता है कि ओवर रेटिंग का यह खेल किसी छोटे कर्मचारी तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम में पैठ बना चुका है।
गौरतलब है कि शराब दुकानों की निगरानी और नियंत्रण आबकारी विभाग के जिम्मे है, लेकिन जब खुद दुकानदार यह कह रहे हों कि “सब रिश्तेदार हैं”, तो फिर निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद जनता किससे करे?
अब सवाल यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी क्या विभाग कार्रवाई करेगा या फिर शिकायत करने वालों को ही परेशान किया जाएगा?