दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के कार्यपालन यंत्री शरद कुमार और क्लर्क विकास पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।सूत्रों के मुताबिक, ठेकेदार रोहित बारोलिया ने EOW से शिकायत की थी कि उसने सीहोरा क्षेत्र में हैंडपंपों के मेंटीनेंस का कार्य किया था। इस काम का बिल लगभग 2 लाख 47 हजार रुपये बना। लेकिन बिल पास करने के एवज में कार्यपालन यंत्री और क्लर्क ने उससे 24 हजार रुपये की अवैध मांग की।
शिकायत की पुष्टि के बाद EOW ने योजना बनाकर जाल बिछाया और बीती शाम दोनों अधिकारियों को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से बरामद रकम को जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए EOW एसपी ने बताया कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह गिरफ्तारी न केवल विभागीय अव्यवस्था को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि आखिर जनता के काम और ठेकेदारों के भुगतान के बीच रिश्वतखोरी की यह दीवार कब गिरेगी?