Jabalpur News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ग्राम सुहजनी से 82.08 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार सख्ती बरत रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को आबकारी विभाग सिहोरा की टीम ने मझौली थाना अंतर्गत ग्राम सुहजनी में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।

अभियान जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में चलाया गया। कार्रवाई के दौरान ग्राम सुहजनी से कुल 82.08 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि विशेष अभियान के तहत जिले में अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने और इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का सिलसिला जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि न तो अवैध निर्माण हो सके और न ही तस्करी का धंधा पनप पाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post