MP News: लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे ... कांग्रेस नेता के बयान पर हंगामा

दैनिक सांध्य बन्धु राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल सियासी सुर्खियों में आ गए हैं। जिला पंचायत सदस्य यशवंत सिंह गुर्जर ने एक सार्वजनिक मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा “लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे।”

यह विवादित बयान कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खीची के स्वागत समारोह के दौरान दिया गया। मंच पर कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे, लेकिन गुर्जर अपने संबोधन में मर्यादा की सीमाएं लांघ गए।

बयान सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि यह टिप्पणी न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि कांग्रेस की मानसिकता को भी उजागर करती है। उन्होंने कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की मांग की।

मामले के तूल पकड़ने पर कांग्रेस नेता यशवंत सिंह गुर्जर ने सफाई देते हुए कहा “मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।

Post a Comment

Previous Post Next Post