दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) भागलपुर/सुल्तानगंज। सावन के महीने में गंगा जल लेने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर मौत ने कहर बनकर हमला किया। रविवार देर रात शाहकुंड-सुल्तानगंज मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप वाहन, जिसमें सभी श्रद्धालु सवार थे, एक ऑटो को ओवरटेक कर रहा था। तभी बेलथू के महतो स्थान के पास वाहन में करंट फैल गया और जान बचाने के लिए सभी श्रद्धालु 30 फीट नीचे पानी में कूद पड़े, लेकिन ऊपर से पिकअप भी उन पर गिर गई।
सभी मृतक एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घायल कांवड़िया अभिषेक ने बताया कि वे कुल 9 लोग थे जो पिकअप से सुल्तानगंज गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। गंगा जल लेकर जेठौर नाथ मंदिर में भोलेनाथ को अर्पित करना चाहते थे, लेकिन रास्ते में यह भयावह हादसा हो गया।
बिजली के तार से फैला करंट, परिजनों का आरोप
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि सड़क के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइन काफी नीचे थी, जो पिकअप वाहन से टकरा गई। इससे गाड़ी में करंट फैल गया। जान बचाने के लिए लोग नीचे कूदे, लेकिन ऊपर से पिकअप पलटकर उन पर गिर गई।
सड़क जाम, थाने का घेराव
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मृतकों के परिजन शव लेकर शाहकुंड थाने के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। लोगों ने सीनियर अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की, वहीं थाने के पुलिसकर्मी भीतर से बाहर नहीं निकल पाए।