दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में फैलते नशे के जाल पर तिलवारा पुलिस ने सोमवार की रात एक बड़ा वार किया। बिलाबांग स्कूल रोड पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध हालात में पकड़ा। उसके पास से पाँच किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है। आरोपी नशे की इस खेप को कहीं सप्लाई करने की फिराक में था।
थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि रात करीब नौ बजे पेट्रोलिंग टीम ने एक युवक को सफेद थैला लिए घूमते देखा। जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा, वह घबराकर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम शिवम पटैल, निवासी रमनगरा बताया। थैले की तलाशी लेने पर उसमें तीन पैकेट में गांजा मिला, जिसका वजन पाँच किलो से ज्यादा निकला। आरोपी से अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह नशे की यह खेप किससे लेकर आया था और आगे कहाँ पहुंचाने वाला था।
नशे के खिलाफ चल रही पुलिस की कार्रवाई में यह अब तक की एक अहम सफलता मानी जा रही है। शहर में लगातार हो रही मादक पदार्थों की जब्ती यह साफ़ इशारा कर रही है कि नशे का नेटवर्क गहराई तक फैला हुआ है। अब पुलिस इस मामले से जुड़े सप्लायर और बड़े गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।