Jabalpur News: शहर में कार चालकों का कहर, एक की मौत, तीन घायल

बरगी, केंट और अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क हादसे, आरोपी चालक फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के अलग-अलग इलाकों में रविवार को तीन कार चालकों की लापरवाही ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। एक हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच गए। सभी मामलों में आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गए।

बरगी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने छीनी जान

बरगी थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, सोनू चौधरी निवासी ग्राम रैपुरा ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा लेखराम चौधरी (31) अपने भाई रमेश चौधरी के साथ मोटरसाइकिल से इलाज कराने बरगी जा रहा था। ग्राम रैपुरा तिराहा, एनएच-34 नागपुर-जबलपुर मार्ग पर स्कॉर्पियो (एमपी 04 ZZ 5220) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में लेखराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।

केंट में बुजुर्ग और महिला घायल

केंट थाना क्षेत्र में हुए हादसे में इंद्रानगर झिरिया निवासी सुनील शुक्रवारे अपनी मोटरसाइकिल से भारती खत्री को हाथीताल छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही दोनों ईदगाह के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार सफेद कार (एमपी 20 सीजी 8801) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में सुनील शुक्रवारे और भारती खत्री दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए ग्रोवर अस्पताल में भर्ती कराया।

तीनों मामलों में आरोपी चालक फरार

तीनों हादसों में एक युवक की मौत और तीन लोगों के घायल होने के बावजूद आरोपी चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वाहनों और चालकों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post