Jabalpur News: जबलपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव, गरीब रथ समेत ये गाड़ियाँ प्रभावित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। यात्रियों की सुविधा और रेल परिचालन को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से प्रारंभ या होकर गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। इसमें जबलपुर-मुंबई गरीब रथ, शक्तिपुंज एक्सप्रेस समेत अन्य यात्री गाड़ियाँ शामिल हैं। ये संशोधन 4 और 5 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे।

बदले गए समय वाली प्रमुख ट्रेनें:

गाड़ी संख्या 51707 — जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर

अब यह ट्रेन 5 अगस्त से सुबह 6:00 बजे की बजाय 5:45 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी। मदनमहल 5:55 बजे और गढ़ा गुड्स शेड 6:21 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन बदले हुए मार्ग से अपने गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 12188 — सीएसएमटी-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस

5 अगस्त से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर सीएसएमटी से रवाना होगी लेकिन जबलपुर स्टेशन पर अब सुबह 5:15 बजे के बजाय 5:05 बजे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 11447 — जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस

4 अगस्त से यह ट्रेन जबलपुर से रात 10:20 की बजाय 10:25 बजे रवाना होगी और निर्धारित समय पर गंतव्य पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 11274 — प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस

यह ट्रेन 4 अगस्त से जबलपुर स्टेशन पर अब सुबह 5:25 की बजाय 5:20 बजे पहुंचेगी और फिर निर्धारित मार्ग से आगे बढ़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post