Jabalpur News: नशे में धुत कार चालक ने मचाया कोहराम, छह बाइकें टकराईं, राहगीर घायल, भगदड़ मची

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी मुख्य मार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार इको कार ने कोहराम मचा दिया। कन्हैया डेयरी के सामने नशे में धुत कार चालक ने सड़क पर खड़े और चल रहे दोपहिया वाहनों को बेरहमी से टक्कर मार दी। एक के बाद एक कुल छह दोपहिया वाहन चपेट में आ गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार आधा किलोमीटर दूर से तेज रफ्तार में चलती आ रही थी और रास्ते में जो भी वाहन सामने आया, उसे टक्कर मारते हुए बढ़ती गई। हादसे की भयावहता इस बात से समझी जा सकती है कि एक बाइक कार में फंस गई, जिससे उसकी गति थम गई। वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे। उनमें से एक को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा, जो कार चला रहा था, मौका पाकर भाग निकला। इस घटना में एक राहगीर घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही अधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं कार को जब्त कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post