दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला ओवल मैदान पर भारत ने रोमांचक अंदाज में 7 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। मैच का फैसला सोमवार को आखिरी दिन पहले सेशन में ही हो गया, जब तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर इंग्लैंड के आखिरी तीन विकेट झटके।
इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला था। टीम ने चौथे दिन तक 9 विकेट पर 367 रन बना लिए थे। पांचवें दिन इंग्लैंड को केवल 7 रन की जरूरत थी, लेकिन सिराज ने जैसे ही गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड किया, स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मोहम्मद सिराज ने कुल 5 विकेट झटककर मैच की दिशा और दशा दोनों बदल दी। उन्होंने जैमी स्मिथ और जैमी ओवर्टन को लगातार ओवर में आउट किया, जिससे इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 3 विकेट झटके, जिसमें जोश टंग का अहम विकेट भी शामिल था। आकाशदीप को एक सफलता मिली।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स पहले दिन ही कंधे में चोटिल हो गए थे, लेकिन टीम को संकट में देखकर वे एक हाथ से बैटिंग करने उतरे। उनका जज्बा काबिल-ए-तारीफ रहा, हालांकि वह टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके।
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 105 और हैरी ब्रूक ने 111 रन की शानदार पारियां खेलीं, लेकिन निचले क्रम की नाकामी ने टीम को हार के मुहाने पर ला खड़ा किया।
भारत की प्लेइंग-11:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।