MP News: झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली नवजात, कीड़ों ने किया चेहरा क्षतिग्रस्त

दैनिक सांध्य बन्धु खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। महेश्वर तहसील के करोली गांव में एक नवजात बच्ची को जन्म के कुछ ही घंटे बाद प्लास्टिक की थैली में बंद कर झाड़ियों में फेंक दिया गया।

सोमवार सुबह 7 बजे के करीब ग्रामीणों ने रोने की आवाज सुनकर बच्ची को देखा। जब थैली खोली गई, तो उसमें गंभीर हालत में एक नवजात मिली, जिसकी नाक और दोनों होंठ कीड़ों ने बुरी तरह से घायल कर दिए थे।

गांव के निवासी परशराम गुर्जर ने बिना समय गंवाए बच्ची को थैली से निकाला और प्राथमिक सफाई के बाद तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। डायल 100 और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बच्ची को महेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

बच्ची के शरीर पर कई जगह घाव थे। नाक और होंठ कीड़ों द्वारा बुरी तरह से खा लिए गए थे। प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बीएमओ डॉ. अतुल गौर के अनुसार, बच्ची का जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ था और उसका वजन करीब 1200 ग्राम है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

महेश्वर पुलिस ने इस अमानवीय कृत्य पर संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बच्ची की मां और उसे फेंकने वाले दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है और लोग आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post