Jabalpur News: सुरमावाह जंगल रिसॉर्ट में वारदात की तैयारी में खड़ा था युवक, पिस्टल के साथ गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सुरमावाह जंगल रिसॉर्ट में एक बड़ी वारदात की आशंका उस समय टल गई जब पनागर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ धर दबोचा।

पुलिस को सोमवार सुबह 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक रिसॉर्ट के पास किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर तत्काल दबिश दी गई, जहां से अभय कनॉजिया नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी रिसॉर्ट में किस वारदात की तैयारी कर रहा था और उसके पीछे कोई गिरोह या साजिश तो नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post