दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी को सोशल मीडिया पर बदनाम करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कीं।
थाना ग्वारीघाट पुलिस के अनुसार, महिला के मकान में पहले आरोपी रूपेश यादव किरायेदार के रूप में रहता था। किराये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने उससे मकान खाली करवा लिया था। इस पर आरोपी ने महिला को धमकी दी थी कि वह उसे सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करेगा।
महिला की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाकर महिला और उसकी बेटी को लेकर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर ग्वारीघाट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी रूपेश यादव की तलाश शुरू कर दी है।