दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस संगठन सृजन अभियान अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगले 10 दिनों के भीतर मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिला और नगर अध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है। पार्टी की सूची दिल्ली में लगभग अंतिम रूप ले चुकी है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, विशेष रूप से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर इस अभियान को ‘गुजरात मॉडल’ की तर्ज पर शुरू किया गया था। खुद राहुल गांधी भोपाल आकर इसकी शुरुआत कर चुके हैं। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता देने की बात कही थी।
इस सिलसिले में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने जबलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा किया। दो से तीन चरणों में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की गई, जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पार्टी महासचिव के.सी. विष्णु गोपाल को सौंपी गई। इन रिपोर्ट्स पर दिल्ली में दो बार मंथन हो चुका है।
हाल ही में प्रदेश प्रवास पर आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने भी संकेत दिए हैं कि सूची तैयार हो चुकी है और 10 से 15 दिनों के भीतर औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
पार्टी नेतृत्व का मानना है कि जिला अध्यक्ष संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच की सबसे अहम कड़ी होते हैं। इसीलिए उन्हें पहले से अधिक अधिकार और जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे संगठन को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मजबूती मिल सके।