Jabalpur News: जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 15 जुआड़ी रंगे हाथ गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जुआ खेलते समय पकड़े गए आरोपियों के पास से ₹14,300 नकद और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।

थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एमजी पैलेस के पास, बिजली के खंभे के नीचे, दमोहनाका क्षेत्र में कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपए-पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी और मौके पर 15 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में शैंकी जैन निवासी पाण्डे चौक कोतवाली, विकास रावत निवासी परिजात बिल्डिंग चेरीताल, नितिन केशरवानी निवासी दीक्षितपुरा सिंघई कॉलोनी कोतवाली, बृजेश माली निवासी शांतिनगर, प्रीतम शर्मा निवासी आईटीआई माढ़ोताल,  बल्लू बर्मन निवासी दीक्षितपुरा , पंकज गुप्ता निवासी कविता अगरबत्ती गोहलपुर, मोनू यादव निवासी बधैया मोहल्ला, हिमांशु मिश्रा निवासी पाण्डे चौक बड़ा फुहारा कोतवाली, अजय दुबे निवासी शाहीनाका तिलवारा रोड, रितेश चड़ार निवासी रजक मोहल्ला गोरखपुर, विशाल विश्वकर्मा निवासी सुराही बिल्डिंग अधारताल, राहुल पाटिल निवासी न्यू रामनगर अधारताल, चेतन सोनी निवासी शांतिनगर, प्रभू ठाकुर निवासी नटबाबा की गली कोतवाली शामिल है।

पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post