दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल पुलिस ने सूने मकान से लाखों रुपये के जेवर और नगदी चुराने वाले एक नकबजन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात जब्त कर लिए हैं, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।
पकड़ा गया आरोपी पिंटू केवट पिता दीपक केवट (उम्र 36 वर्ष) निवासी केवट मोहल्ला मड़ई थाना रांझी, वर्तमान में पुराना कंचनपुर थाना अधारताल क्षेत्र के किराये के मकान में रह रहा था।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 3 अगस्त 2025 को पीड़िता राजकुमारी कुशवाहा (40) निवासी पुराना कंचनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह PCI पोल कंपनी में मजदूरी करती है। 2 अगस्त को शाम करीब 5.30 बजे जब वह घर लौटी तो देखा कि उसके पुराने डलियानुमा थैले से सोने-चांदी के जेवर और नगदी ₹20,000 चोरी हो गए हैं।
पीड़िता ने बताया कि घर की चाबी हमेशा की तरह बाहर टांगी थी, जिसे चोर ने इस्तेमाल कर दरवाजा खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा चोर
घटना के बाद अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे के नेतृत्व में गठित टीम ने इलाके में गश्त और सघन पूछताछ शुरू की। इसी दौरान कंचनपुर रोड पर एक संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम पिंटू केवट बताया और अपराध कबूलते हुए कहा कि उसने पड़ोसी के घर की चाबी खूंटी से निकालकर दरवाजा खोला और थैले से जेवर और नकदी चुराई थी। नकदी खर्च कर दी गई जबकि गहने उसने मड़ई स्थित अपने पुराने घर में छिपा कर रखे थे।
बरामद जेवरात
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर निम्नलिखित जेवर बरामद किए:
सोने की 1 अंगूठी
1 पेंडल
1 जोड़ी झुमकी
1 पंचाली
चांदी का करधन
1 जोड़ी पायल
4 बिछिया
जिनकी कुल कीमत करीब ₹2 लाख बताई जा रही है।
आरोपी को भेजा गया जेल
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।