Jabalpur News: हनुमानताल सौंदर्गीकरण मामले में सियासत गरम, महापौर और विधायक ने किया विपक्ष के आरोपों का खंडन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हनुमानताल तालाब के सौंदर्याकरण और सिल्ट निकासी को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और क्षेत्रीय विधायक अभिलाष पांडे ने जवाब दिया है। आज हनुमानताल में आयोजित पत्रकारवार्ता में दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विपक्ष विकास कार्यों से बौखलाया हुआ है और अनर्गल आरोप लगाकर शहरवासियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। महापौर अन्नू ने कहा कि हनुमानताल तालाब का सौंदर्याकरण पूरी पारदर्शिता और नियमानुसार किया जा रहा है। अब तक जो कार्य हुए हैं और जो आगे निर्धारित हैं, उनकी समयसीमा तय की गई है और उसी के अनुरूप काम हो रहा है। 

विधायक अभिलाष पांडे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को जब शहर का विकास रास नहीं आता, तो वे अफवाहों का सहारा लेने लगते हैं। जब यह प्रोजेक्ट पूरा होगा, तब न केवल जबलपुर बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से भी लोग इसकी सुंदरता को देखने आएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि विपक्ष की बातों में न आएं और नगर निगम पर भरोसा रखें। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, एमआईसी सदस्य विवेक राम सोनकर, दामोदर सोनी, क्षेत्रीय पार्षद कविता रैकवार, राकेश अग्रवाल (रद्दी) आदि उपथित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post