दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल क्षेत्र के पुराना कंचनपुर इलाके में एक मजदूर महिला के घर चोरी की घटना सामने आई है। पीड़िता जब दिनभर की मेहनत के बाद घर लौटी, तो उसके जीवन की छोटी-छोटी पूंजी जेवर और नकदी गायब मिली।
श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा (40 वर्ष), जो पीसीआई पोल कंपनी में मजदूरी करती हैं, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार सुबह काम पर जाने से पहले उन्होंने पुराने डलिया नुमा थैले में रखे जेवर और मजदूरी के पैसे देखे थे। इसके बाद वह रोज़ की तरह काम पर चली गईं।
शाम को जब वे वापस लौटीं और घर के बाहर टंगी चाबी से दरवाज़ा खोला, तो देखा कि थैले में रखे सारे पैसे और गहने गायब हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
अधारताल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
