दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र के गोकलपुर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक शख्स के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित राकेश यादव (40 वर्ष), जो दीनदयाल सर्वे विभाग में गार्ड की नौकरी करता है, ने रांझी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित के मुताबिक, वह रात लगभग 10 बजे ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। रात करीब 10:45 बजे गोकलपुर दुर्गा मंदिर के पास उसे मोहल्ले के ही शंटू उर्फ सौरभ यादव, अजय उर्फ अज्जू यादव और आशु यादव मिले। शंटू ने शराब पीने के लिए राकेश से एक हजार रुपये की मांग की। राकेश द्वारा मना करने पर तीनों ने गालीगलौज शुरू कर दी।
गाली देने से मना करने पर शंटू यादव ने डंडे से हमला कर दिया जबकि अजय और आशु ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिससे राकेश को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2) तथा 3(5)B के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।