Jabalpur News: युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, एसपी से लगाई गुहार

दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के धनवंतरी नगर में रहने वाले एक परिवार ने अपने बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिजन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई।

परिजनों के अनुसार, युवक रात में घर लौटा तो अचानक छटपटाते हुए ज़मीन पर गिर पड़ा। घबराए परिवार के लोग उसे तुरंत इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शोकाकुल परिजनों का कहना है कि बेटे की मौत स्वाभाविक नहीं है और संभवतः किसी ने उसे ज़हर दिया या किसी और तरीके से नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की गहन जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की।

पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा  हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post