सीहोर जिला अदालत में सुनवाई, अगली तारीख 13 सितंबर तय
दैनिक सांध्य बन्धु सीहोर। कुबरेश्वर धाम में हाल ही में हुई भगदड़ में सात लोगों की मौत के मामले पर सीहोर जिला अदालत ने संज्ञान लिया है। इस घटना को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मंडी थाना पुलिस को विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को निर्धारित की है।