Jabalpur News: स्कूलों में लगी सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें खराब, चूहों ने काट दिए तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के कई सरकारी कन्या स्कूलों में छात्राओं की सुविधा के लिए लगाई गई सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें खराब हो गई हैं। वजह है—देखरेख का अभाव। चूहों ने मशीनों की वायरिंग काट दी, जिससे वे बंद हो गईं और छात्राओं को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ये मशीनें नगर निगम द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से जुलाई माह में लगाई गई थीं।

कहां लगी थीं मशीनें

नगर निगम ने इन मशीनों को कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला घमापुर, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गोविंदगंज, उच्चतर माध्यमिक शाला तिलवाराघाट और डॉ. राजेंद्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक शाला गौरी घाट में स्थापित कराया था। इनमें से गोविंदगंज स्कूल की मशीन फिलहाल खराब पड़ी है।

प्राचार्य बोले – तकनीकी टीम से संपर्क किया

शासकीय कन्या शाला गोविंदगंज के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र पांडे ने बताया कि मशीन बंद हो गई है, लेकिन टेक्निकल टीम से संपर्क किया गया है और जल्द ही मशीन को ठीक करा दिया जाएगा।

छात्राओं के लिए फायदेमंद साबित होंगी मशीनें

प्राचार्य डॉ. पांडे का कहना है कि मासिक धर्म के कारण कई छात्राएं पहले स्कूल नहीं आती थीं, जिससे उनकी पढ़ाई और स्वास्थ्य प्रभावित होते थे। इन मशीनों से उन्हें समय पर पैड मिलेंगे और वे बिना रुकावट पढ़ाई जारी रख सकेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post