दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में दिलीप राम के रेस्टोरेंट में कुछ बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की। घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि बदमाशों की करतूत कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। चंद घंटों में ही पुलिस ने सभी छह आरोपियों को दबोच लिया और उन्हें थाने लाया गया।पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों का क्षेत्र में अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों का उद्देश्य क्षेत्र में दहशत फैलाना था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।