Jabalpur News: चाकूबाजों की बनाई गई थानावार लिस्ट, पुलिस भरवाएगी बॉन्ड

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बढ़ती चाकूबाजी की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अब सख्त कदम उठाने जा रही है। एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस ने पिछले तीन साल में चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की थानावार सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। इसमें वे सभी अपराधी शामिल किए जा रहे हैं, जिन्होंने किसी न किसी पर चाकू से हमला कर साधारण या गंभीर चोट पहुंचाई है।

सूची में जेल में बंद आरोपी, जमानत पर छूटे बदमाश, बरी हो चुके अपराधी और अब तक गिरफ्तार न हो पाए आरोपी सभी को शामिल किया जा रहा है। पुलिस ऐसे सभी चिन्हित बदमाशों से बॉन्ड भरवाएगी ताकि वे भविष्य में दोबारा इस तरह की वारदात न करें।

जानकारी के अनुसार, बीते एक साल में शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कई थाना क्षेत्रों में बदमाश छोटी-छोटी बात पर चाकू से हमला कर रहे हैं या लोगों को धमका रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कड़ा अभियान शुरू किया है।

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तीन साल में चाकूबाजी करने वाले सभी अपराधियों की सूची बनाकर उन्हें बाउंड ओवर कराया जाए। जिनकी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता बनी हुई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को पुलिस ने परेड ग्राउंड में शहरी क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों की पहचान परेड भी कराई और उन्हें चेतावनी दी कि यदि बदमाशी नहीं छोड़ी तो अब कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post