दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। साइबर ठगी का शिकार हुए एक बीकॉम छात्र ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उसे अश्लील वीडियो में फंसाने की धमकी दी और 35 हजार रुपये ऐंठ लिए।
गढ़ा थाना पुलिस के अनुसार, आईसीएमआर के पास गुप्ता नगर निवासी सजल बेटियां (21 वर्ष) बीकॉम अंतिम वर्ष का छात्र है और घर पर बर्तन की दुकान भी चलाता है। छात्र ने बताया कि 2 जुलाई की दोपहर उसके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उसका एक अश्लील वीडियो बन गया है। साथ ही धमकाया कि एक महिला उसकी शिकायत लेकर पहुंची है।डरे हुए छात्र को कॉलर ने वीडियो और शिकायत के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने रुपये नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई और बदनामी की धमकी दी। भयवश छात्र ने कुल ₹35,000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी जब ठगों का दबाव बढ़ता गया, तो उसने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।