दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर के लोग 23 अगस्त की शाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुलजार होटल महानद्दा के पास बने मंच से दमोहनाका-मदनमहल फ्लायओवर का शुभारंभ करेंगे। लेकिन तैयारियों के चलते शहरवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रूट डायवर्शन से बदला यातायात का नजारा
20 अगस्त की रात से ही यातायात विभाग ने रूट डायवर्ट कर दिया है, जो 23 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके चलते मदन महल, छोटीलाइन और मेडिकल क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों को लंबा घूमकर जाना पड़ रहा है। गलियों से निकलने की कोशिश में राहगीर और वाहन चालक परेशान दिखाई दिए।
अफसरों से पूर्व विधायक संजय यादव की हुई बहसबाजी
सुबह छोटीलाइन पर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय यादव का अधिकारियों से विवाद हो गया। उनका कहना था कि विकास कार्यों का स्वागत है, लेकिन आम जनता को परेशान करना ठीक नहीं है।
सड़क पर डोम, एंबुलेंस को लौटना पड़ा
तैयारियों के तहत सड़क पर डोम लगाए जाने से एंबुलेंस तक को रास्ता बदलना पड़ा। मरीज लेकर जा रही एक एंबुलेंस को लौटना पड़ा, जिससे स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस बीच कोई बड़ा हादसा हो जाता तो जिम्मेदारी कौन लेता?
स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश
स्थानीय दुकानदारों ने भी प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। दुकानदार प्रिंस सलूजा ने कहा कि “लोकार्पण के नाम पर जनता परेशान है, सड़कें बंद कर दी गईं, बड़े पेड़ों को निकालकर छोटे पौधे सजावट के लिए लगाए जा रहे हैं। यह सिर्फ दिखावा है।