MP News: सोशल मीडिया फ्रेंडशिप से रची साजिश, पत्नी के अपहरण का वीडियो भेजकर मांगी फिरौती

दैनिक सांध्य बन्धु राजगढ़। जिले में एक महिला के अपहरण और फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला के पति को व्हाट्सऐप पर वीडियो भेजा, जिसमें पत्नी खून से लथपथ कमरे में पड़ी दिख रही थी और मुंह-नाक से खून बह रहा था।

साथ ही ऑडियो संदेश में धमकी दी गई कि 20 हजार रुपए नहीं दिए तो उसकी पत्नी की हत्या कर दी जाएगी।

अस्पताल जाने का बहाना कर निकली, नहीं लौटी

खिलचीपुर क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय महिला 12 अगस्त को घर से यह कहकर निकली कि वह अस्पताल जा रही है, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिवार ने तलाश की और गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच, पति के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल, वीडियो और ऑडियो संदेश आने लगे।

पति से मांगी 20 हजार की फिरौती

16 अगस्त को महिला के पति को एक युवक का कॉल आया। उसने धमकी दी कि 20 हजार रुपए नहीं दिए तो पत्नी की जान ले ली जाएगी। जब पति ने पैसे देने से असमर्थता जताई, तो उसे वीडियो भेजा गया जिसमें महिला बुरी हालत में नजर आ रही थी।

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती बनी जाल

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला की सोशल मीडिया पर दिल्ली निवासी रवि कुमार से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और वह उस पर भरोसा कर बैठी। पति की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर वह 12 अगस्त को घर छोड़कर रवि के पास दिल्ली चली गई। बाद में उसे सूरत ले जाया गया, जहां पैसों की मांग की गई और इंकार करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया।

पीटकर वीडियो भेजे, पैसों की मांग की

महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसकी तलाशी ली, जिसमें छिपाए हुए 30 हजार रुपए उनके हाथ लग गए। इसके बाद उन्होंने उसका वीडियो बनाकर पति को भेजा और बार-बार कॉल करके रुपए की मांग करने लगे। हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे सूरत के एक अस्पताल में छोड़कर भाग गए।

महिला ने पति को की कॉल, वापस लौटी

17 अगस्त को महिला ने खुद पति को कॉल कर बताया कि वह सूरत में है और अस्पताल से बाहर निकाल दी गई है। इसके बाद पति ने संपर्क कर उसे इंदौर आने के लिए कहा। अगले दिन पुलिस और पति की मदद से महिला को सुरक्षित वापस लाया गया।

पीड़िता बोली- “बच्चों के लिए गलत फैसला किया”

घर लौटने के बाद महिला ने रोते हुए कहा कि उसने सोशल मीडिया की दोस्ती पर भरोसा कर गलती की। उसका कहना था कि वह बच्चों को भी अपने साथ ले जाने का सोच रही थी, लेकिन सब कुछ खो दिया।
पुलिस जांच में बयान बदल रही महिला

खिलचीपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मवाई ने बताया कि शुरुआती जांच में महिला खुद ही घर छोड़कर गई थी और वापस भी खुद लौटी है। हालांकि वह अपने बयानों में बदलाव कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post