दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्व. पं. बनारसीदास भनोत के सुपुत्र पूर्व मंत्री चंद्रकुमार भनोत का आज मंगलवार, 19 अगस्त 2025 की प्रातः काल में निधन हो गया।
स्व. चंद्रकुमार भनोत के अंतिम दर्शन आज प्रातः 9:30 बजे से गोरखपुर स्थित उनके निज निवास (भनोत हाउस, गोरखपुर थाने के सामने) पर हो रहे हैं। अंतिम यात्रा आज शाम 4:00 बजे निवास से प्रारंभ होकर गुप्तेश्वर मुक्तिधाम पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा।
शोकाकुल परिवार
- पं. वंदित भनोत (पुत्र)
- पं. तरुण भनोत, पूर्व मंत्री
- पं. मानव भनोत
- पं. अंकुर भनोत
- पं. गौरव भनोत
Tags
jabalpur