दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन क्षेत्र में देर रात एक XUV कार से हो रही गौवंश तस्करी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर एक संदिग्ध कार को रोका, जिसमें ठूंस-ठूंसकर कई गौवंश भरे हुए थे। कार तेलंगाना पासिंग की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का दरवाज़ा खोलने पर गौवंश की स्थिति बेहद खराब थी। कार्यकर्ताओं ने तत्काल गौवंश को कार से उतारा और प्राथमिक उपचार दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई तथा आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
हिन्दुवादी संगठनों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और पशु क्रूरता की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम उठाना चाहिए और गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।फिलहाल पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।